Road Accident Muzaffarnagar

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे दुकानदारों को कुचला, दो लोगों की मौत

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे दुकानदारों को कुचला, दो लोगों की मौत! Road Accident Muzaffarnagar

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2024 / 10:11 PM IST
,
Published Date: March 28, 2024 10:10 pm IST

मुजफ्फरनगर: Road Accident Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर जिले में भवन थाना क्षेत्र के बाजार में बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने सड़क किनारे कुछ दुकानदारों को कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी (एसएचओ) सतीश कुमार ने बताया कि आज दोपहर बस स्टैंड के पास बाजार क्षेत्र में एक ट्रक अचानक नियंत्रण खो बठा और उसकी चपेट में आने से पटरी दुकानदारों– शफीक (28) और प्रदीप (24) की मौत हो गई।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: भूपेश बघेल सहित इन कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत नहीं आसान, गैरों की तरह बर्ताव कर अपने ही बढ़ा रहे मुश्किल

Road Accident Muzaffarnagar उन्होंने बताया कि इस हादसे में नौ अन्य घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अनुसार इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। थाना प्रभारी ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। ट्रक के चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।’

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp