आगरा(उप्र), 10 जनवरी (भाषा) आगरा की एक विशेष सांसद/विधायक अदालत ने किसानों के अपमान के मामले में अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत या उनकी ओर से वकील के उपस्थित नहीं होने पर, शुक्रवार को थाना न्यू आगरा को 29 जनवरी तक गवाह, सबूत और बयानों की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
मामले में कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए अदालत ने कई बार नोटिस भेजे हैं। उनके दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस तामिल भी किये गए हैं, लेकिन वह न तो खुद अदालत में उपस्थित हुईं और न ही अपना पक्ष रखने के लिए किसी वकील को भेजा।
यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा ने दायर किया है।
वादी का आरोप है कि कंगना ने अपने बयानों से आंदोलनकारी किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत शहीदों का अपमान किया।
भाषा सं
सुभाष धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)