बलिया (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले के भूमि पूजन में मंगलवार को लेकर एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में उप्र सरकार के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और सपा सांसद सनातन पांडेय ने अलग-अलग भूमि पूजन किया।
जिला मुख्यालय पर बलिया नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक ददरी मेला के भूमि पूजन में मंगलवार को अजीबोगरीब दृश्य सामने आया। बलिया संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के समय भूमि पूजन कर दिया।
सांसद पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें पहले दोपहर में भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया था, फिर अपराह्न चार बजे आमंत्रित किया गया। पांडेय ने बताया कि वह निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा निर्धारित समय पर जब पूजन कार्यक्रम नहीं हुआ तो वह स्वयं आगे आए और भूमि पूजन कर दिया।
भाजपा पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने मुहूर्त के मुताबिक पूजा की है। पांडेय ने कहा कि भाजपा धर्म की बात करती है, लेकिन धर्म के अनुसार कार्य नहीं करती।
सपा सांसद जब कार्यक्रम स्थल से लौट गए तो परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने भी ददरी मेले का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद, बलिया के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मऊ में तेज रफतार ट्रक की चपेट में आने से…
45 mins agoबलिया में तालाब के दलदल में फंसने से युवक की…
2 hours agoRoad Accident In UP : स्कूल बस ने बाइक को…
3 hours ago