SP leader Gulshan Yadav arrested

SP leader arrested: राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गिरफ्तार, इस मामले में जारी हुआ था वारंट

SP leader Gulshan Yadav arrested राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गिरफ्तार, इस मामले में जारी हुआ था वारंट

Edited By :  
Modified Date: August 29, 2023 / 02:17 PM IST
,
Published Date: August 29, 2023 2:16 pm IST

SP leader Gulshan Yadav arrested: उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में सपा नेता और हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सपा नेता (SP leader Gulshan Yadav arrested) प्रयागराज के कर्नलगंज से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, गुलशन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और डकैती के मामले में गैर जमानती वारंट जारी था। विजय प्रताप सिंह के मामले में गुलशन यादव को कर्नलगंज पुलिस ने पकड़ा है। प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना जाने के लिए गुलशन को लेकर पुलिस रवाना हुई है।

Read More:  CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘टिकट जिसे भी मिले चुनाव का चेहरा हाथ का पंजा छाप होगा..’, पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में सपा से कुंडा प्रत्याशी रहे गुलशन यादव से कोतवाली इलाके के पहाड़पुर बनोही ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह के चाचा विजय बहादुर सिंह से मारपीट हो गई थी। विजय सिंह ने मामले में गुलशन समेत 6 नामजद व 30-35 अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान इसमें घर में घुसकर मारपीट, डकैती व तोड़फोड़ का आरोप सामने आया। मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद कुंडा पुलिस ने मंगलवार सुबह गुलशन को प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में स्थित डायमंड जुबली हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Female artist video viral: चोरी ऊपर से सीनाजोरी, मशहूर महिला आर्टिस्ट ने शराब के नशे में बीच सड़क कर दिया ये कांड, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कुंडा में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है। प्रयागराज से गिरफ्तार के बाद गुलशन यादव को कुंडा मेडिकल के लिए ले जाया गया। मेडिकल के बाद गुलशन को प्रतापगढ़ कोर्ट में पेशी के लाया जा रहा था। इस दौरान सपाईयों के काफिले को जगह-जगह रोक दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें