SP announces new state executive unit: लखनऊ, 13 अगस्त । समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को अपनी नयी राज्य कार्यकारिणी इकाई का ऐलान कर दिया। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद इसे भंग कर दिया था। सपा नेता नरेश उत्तम पटेल हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने हुये थे।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, ”रविवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद 182 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है।”
उन्होंने बताया कि राज्य कार्यकारिणी में अन्य लोगों के अलावा 61 सचिव, 48 सदस्य और 62 विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल किये गये हैं।
सपा के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसे पार्टी के गढ़ रामपुर और आज़मगढ़ में विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों में हार के बाद पार्टी को पुनर्जीवित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
read more: तिरंगा यात्रा के दौरान तहसीलदार की हार्ट अटैक, इलाज के दौरान हुई मौत
गौरतलब है कि सपा ने पिछले साल अपने सभी संगठनों की राष्ट्रीय, राज्य और जिला इकाइयों को भंग कर दिया था।
उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने हत्या के मामले में…
2 hours ago