शर्मनाक! बेटों ने पिता को रास्ते में ही मारकर दफनाया, घर आकर मां ने पूछा तो बोले..... |

शर्मनाक! बेटों ने पिता को रास्ते में ही मारकर दफनाया, घर आकर मां ने पूछा तो बोले…..

sons killed their father : पूरा मामला सदर थानाक्षेत्र के मधुबनवा गांव का है, जहां के निवासी परशुराम का अपने बेटों राजाराम व सोनू से जायदाद व शराब के लिए रुपये मांगने की बात को लेकर बीते 4 जून को विवाद हुआ था।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: June 10, 2022 1:47 pm IST

sons killed their father: सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में कलियुगी दो बेटों ने पैसों की लालच में अपने पिता को मौत की नींद सुला दिया और शव को एक नाले के किनारे दफन कर वापस घर लौट आये। जब घर में मां ने बेटों से पूछा कि पिता कहां हैं तो बेटों ने कहा कि नौगढ़ में छोड़ कर आये हैं, जल्द ही घर आ जाएंगे। काफी समय तक पति घर नहीं लौटे तो पत्नी ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

read more:  MP शहर संग्राम: निकाय चुनाव के लिए BJP ने सभागीय चयन समिति और निगम चुनाव प्रभारियों की घोषणा, देखें नाम

पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मधुबनवा गांव का है, जहां के निवासी परशुराम का अपने बेटों राजाराम व सोनू से जायदाद व शराब के लिए रुपये मांगने की बात को लेकर बीते 4 जून को विवाद हुआ था। इस दौरान बेटों ने जमकर अपने पिता को मारा पीटा था। 5 जून को इसी मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात घर में हुई तो दोनों बेटों ने मिलकर दूध बेचने जा रहे अपने पिता को रास्ते मे जान से मारकर शव को नाले के किनारे दफनाकर घर लौट आये।

read more: ‘नेपोटिज्म’ को ना! नए फॉर्मूले के दम पर निकाय चुनाव में कमाल कर पाएगी कांग्रेस?

पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

sons killed their father: इधर जब परशुराम (मृतक) घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी सरस्वती ने बेट राजाराम व सोनू से पूछताछ की तो उन्होंने सही-सही जवाब नहीं दिया। जिसके बाद सदर थाना में पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद सारी कहानी सामने आ गई।

read more: सिंधिया परिवार का एक समय पर एक ही सदस्य राजनीति में रहा है: ज्योतिरादित्य

पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक बेटों पर गया। जब बेटों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या की बात कुबूल कर ली और शव को बरामद करवा दिया।

read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें