sons killed their father: सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में कलियुगी दो बेटों ने पैसों की लालच में अपने पिता को मौत की नींद सुला दिया और शव को एक नाले के किनारे दफन कर वापस घर लौट आये। जब घर में मां ने बेटों से पूछा कि पिता कहां हैं तो बेटों ने कहा कि नौगढ़ में छोड़ कर आये हैं, जल्द ही घर आ जाएंगे। काफी समय तक पति घर नहीं लौटे तो पत्नी ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मधुबनवा गांव का है, जहां के निवासी परशुराम का अपने बेटों राजाराम व सोनू से जायदाद व शराब के लिए रुपये मांगने की बात को लेकर बीते 4 जून को विवाद हुआ था। इस दौरान बेटों ने जमकर अपने पिता को मारा पीटा था। 5 जून को इसी मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात घर में हुई तो दोनों बेटों ने मिलकर दूध बेचने जा रहे अपने पिता को रास्ते मे जान से मारकर शव को नाले के किनारे दफनाकर घर लौट आये।
read more: ‘नेपोटिज्म’ को ना! नए फॉर्मूले के दम पर निकाय चुनाव में कमाल कर पाएगी कांग्रेस?
sons killed their father: इधर जब परशुराम (मृतक) घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी सरस्वती ने बेट राजाराम व सोनू से पूछताछ की तो उन्होंने सही-सही जवाब नहीं दिया। जिसके बाद सदर थाना में पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद सारी कहानी सामने आ गई।
read more: सिंधिया परिवार का एक समय पर एक ही सदस्य राजनीति में रहा है: ज्योतिरादित्य
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक बेटों पर गया। जब बेटों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या की बात कुबूल कर ली और शव को बरामद करवा दिया।
read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने से पहले तक अटल की…
11 hours agoक्रिसमस के जश्न को खास बनाने के लिए चर्च में…
11 hours agoअमित शाह के ‘निधन’ की फर्जी खबर पोस्ट करने के…
14 hours ago