गोंडा में पिता की हत्या के दोषी पुत्र को आजीवन कारावास की सजा |

गोंडा में पिता की हत्या के दोषी पुत्र को आजीवन कारावास की सजा

गोंडा में पिता की हत्या के दोषी पुत्र को आजीवन कारावास की सजा

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 10:26 AM IST
,
Published Date: October 29, 2024 10:26 am IST

गोंडा (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) गोंडा जिले की एक अदालत ने पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को सोमवार को दोषी ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास तथा 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। एक शासकीय अधिवक्‍ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फौजदारी के जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) बसंत कुमार शुक्ला ने बताया कि सुनवाई के दौरान जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने साक्ष्यों और बचाव व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं और गवाहों कर पक्ष सुना। उन्होंने आरोपी राम सुरेश को पिता की हत्या का दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास तथा 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दोषी को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

डीजीसी ने घटना के संदर्भ में बताया कि जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरनडीह निवासी पवन कुमार यादव ने दो नवंबर 2021 को स्थानीय थाने पर अपने सगे भाई राम सुरेश पर अपने पिता की हत्या का अभियोग दर्ज कराया था।

प्राथमिकी में कहा गया था कि उसके भाई के साथ सम्पत्ति बंटवारे को लेकर उसका झगड़ा चल रहा है और इसी वजह से सुरेश ने पीट पीटकर पिता की हत्या कर दी।

मामले के विवेचक शेषमणि पांडेय ने साक्ष्य संकलन कर राम सुरेश के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसकी सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers