Murder In UP
बिजनौर : Son-in-law killed father-in-law : बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में विवाद सुलझाने गये एक व्यक्ति की उसके दामाद ने नल के हत्थे से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी । पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देश दीपक सिंह ने बताया कि नाईवाला बढ़ापुर निवासी टीकम (65) के परिवार का नगीना के फतेहपुर निवासी दामाद मोनू से विवाद चल रहा था। शनिवार देर शाम टीकम फतेहपुर में मोनू को समझाने उसके घर गए थे तभी दोनों में बहस हो गयी। मोनू अपने ससुर टीकम के सिर में नल के हत्थे से हमला कर फरार हो गया। टीकम की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम आरोपी को तलाश रही हैं।
यह भी पढ़ें : बदल गया इन चार राशि के जातकों का भाग्य, सूर्य देव की कृपा से बढ़ेगी धन की आवक