आगरा किला परिसर के शौचालय से छह फुट लंबा धामिन सांप को बचाया गया |

आगरा किला परिसर के शौचालय से छह फुट लंबा धामिन सांप को बचाया गया

आगरा किला परिसर के शौचालय से छह फुट लंबा धामिन सांप को बचाया गया

:   Modified Date:  July 9, 2024 / 01:01 AM IST, Published Date : July 9, 2024/1:01 am IST

आगरा (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा किला परिसर में स्थित एक शौचालय से छह फुट लंबा धामिन सांप (इंडियन रैट स्नेक) को बचाया गया।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को हुई जब आगरा किले के कर्मचारियों ने शौचालय की सीट पर सांप को लिपटा हुआ देखा और उसे बचाने के लिए एक गैर-सरकारी संगठन को बुलाया।

आगरा किले के संरक्षण सहायक (सीए) कलंदर ने बताया कि सांप कार्यालय परिसर के पास स्थित शौचालय में मिला था, न कि पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शौचालय में।

कलंदर ने कहा, ‘हमने एनजीओ वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम को सूचित किया और फिर दो कुशल कर्मचारियों ने सांप को बिना नुकसान पहुंचाए बचा लिया।’

‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, ‘हम लाल किला के सतर्क कर्मचारियों की सराहना करते हैं, जिन्होंने हमसे संपर्क करके जिम्मेदारी से काम किया। लोगों को सांप जैसे जंतुओं के साथ सह-अस्तित्व के महत्व को समझना चाहिए और इन घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए।’

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)