Dead bodies of lovers found hanging from a noose

Couple Suicide News: पहले से शादीशुदा जोड़ें ने की आत्महत्या.. चल रहा था अफेयर, पेड़ पर लटकी थी लाशें, दोनों अलग-अलग समुदाय से..

सीतापुर में अलग-अलग धर्मों को मानने वाले पुरुष और महिला के शव पेड़ से लटके मिले

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 11:54 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 11:18 pm IST

सीतापुर: सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के बिजेहरा गांव में शुक्रवार सुबह अलग-अलग धर्मों से आने वाले पुरुष और महिला के शव एक पेड़ से लटकते हुए पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। (Dead bodies of lovers found hanging from a noose)  पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बिजेहरा गांव निवासी सलीमुन (45) और नकछेद (50) के रूप में हुई है। दोनों के शव बिजेहरा गांव के बाहर नकछेद के खेत में पेड़ से लटके मिले। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों शादीशुदा थे।

Sex Racket in Hotel Basement: कमरे में नहीं बल्कि बेसमेंट में चलता था सेक्स का खेल.. रात होते ही सजता था शबाब का मेला, दो जवान भी गिरफ्तार..

ग्रामीणों ने बताया कि नकछेद की पत्नी की 15 साल पहले मौत हो चुकी है, उसकी दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। वहीं, सलीमुन की शादी मुश्ताक से हुई है और उनके दो बेटे और एक बेटी है। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों में 12 साल पहले प्यार हुआ था। प्यार परवान चढ़ा तो घरवालों को नागवार गुजरने लगा। ग्रामीणों के मुताबिक, तीन दिन पहले मुश्ताक का नकछेद से विवाद हुआ था, जिसके कारण सलीमुन ने थाने में मुश्ताक के खिलाफ तहरीर भी दी थी। इसके बाद पुलिस गांव में आई। इस मामले को लेकर पंचायत हुई जिसके बाद सलीमुन और मुश्ताक गांव छोड़कर चले गए।

Sunny Leone Latest Video: सनी लियोन के इस नए Video ने मचाई सनसनी.. रेड ब्रा में नजर आ रही ये एक्स एडल्ट सनसनी, देखकर पिघल जाएगा दिल

पुलिस ने बताया कि आज सलीमुन और नकछेद के शव पेड़ से लटके मिले। नकछेद के दामाद रेउसा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी रामू के मुताबिक रात करीब आठ बजे नकछेद ने उसे फोन कर बताया था कि 10-12 लोगों ने उसे घेर लिया है, लेकिन रात होने के कारण वह कुछ नहीं कर सका और सुबह शव बरामद हुआ। (Dead bodies of lovers found hanging from a noose) पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतकों से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp