Schools will remain closed till January 18

Schools closed : 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शीत लहर को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला

Schools will remain closed till January 18: शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 08 तक दिनांक 18.01.25 तक अवकाश घोषित किया है

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 11:35 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 11:23 pm IST

सिद्धार्थनगर: Schools will remain closed till January 18, शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 08 तक दिनांक 18.01.25 तक अवकाश घोषित किया है। वहीं कक्षा 09 से 12 तक विद्यालय का समय सुबह 10 बजे से 03 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है।

read more: बिहार : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री को जबरन वसूली के लिए कॉल करने वाला गिरफ्तार

इधर जनपद प्रयागराज में भी कक्षा -1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय एवं समस्त बोर्ड से मान्यता छात्र-छात्राओं के लिये दिनांक 16.01.2025 से 17.01.2025 तक अवकाश रहेगा। उक्त अवधि में शिक्षक / शिक्षिका / शिक्षामित्र / अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

Schools will remain closed till January 18, वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी, 2025 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने रविवार (12 जनवरी) को आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी, निजी, आंगनवाड़ी और प्री-स्कूल को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

नोटिस के अनुसार, गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों के छात्रों के लिए यह निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम और शीतलहर के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

read more:  Threat To Santosh Kumar Singh: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

 
Flowers