सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar Bus Accident News : उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां जिले के ढ़ेबरुवा थाना क्षेत्र में बुद्ध परिपथ पर शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में साइकिल सवार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और करीब 24 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को शाम लगभग छह-साढ़े छह बजे सूचना मिली थी कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढ़ेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई।
Siddharthnagar Bus Accident News : जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर ने बताया, “शारदा नदी में गिरी बस में मोहन कोला गांव के करीब 53 लोग सवार थे। आस-पास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव कार्य में मदद की। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना में 4 बच्चों समेत 24 लोग घायल हैं…”
#WATCH | Uttar Pradesh, Siddharthnagar | District Magistrate Dr Rajaganapathy R says, “Almost 55 people of Mohan Kola village were travelling in a bus that fell into Sharda river. People from the nearby villages and the police team helped in rescue work. Two people have died in… pic.twitter.com/881cbBm5Xt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 18, 2024
बता दें कि दो महीने पहले ही सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में खीरा मंडी के पास एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई थी। शोहरतगढ़ के डीएसपी सर्वेश सिंह ने बताया था कि त्रिलोकपुर पुलिस स्टेशन के तरहर गांव के प्रतीक गिरी अपनी 31 साल की बहन किरण गिरी और तीन साल की भतीजी सिद्धि के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
Follow us on your favorite platform: