बरेली (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायण नगला रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गई जबकि उनका चचेरा भाई घायल हो गया । पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार परीक्षा देने जा रहे थे।
बहेड़ी थाने के प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि सिमरा गांव निवासी 13 वर्षीय जतिन, चांगा टांडा के एक स्कूल में पढ़ता था। वह अपनी बड़ी बहन ऊषा (22) और चचेरे भाई अनमोल के साथ परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से चांगा टांडा स्थित अपने स्कूल जा रहा था।
तोमर ने बताया कि जब वे परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे थे, तभी खाद से भरे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में जतिन (13) और ऊषा (22) की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई अनमोल घायल हो गया ।
तोमर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल अनमोल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। भाषा सं जफर शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आगरा: बिजली के खंभे में करंट उतरने से तीन साल…
9 hours ago