निर्माणधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी, ठेकेदार समेत तीन दबे, एक की मौत दो घायल |

निर्माणधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी, ठेकेदार समेत तीन दबे, एक की मौत दो घायल

निर्माणधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी, ठेकेदार समेत तीन दबे, एक की मौत दो घायल

Edited By :  
Modified Date: July 9, 2024 / 07:30 PM IST
,
Published Date: July 9, 2024 7:30 pm IST

सुलतानपुर (उप्र) नौ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के टांटिया नगर इलाके में निजी मकान की शटरिंग गिरने से वहां नीचे काम कर रहे तीन मजदूर दब गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टांटिया नगर का है, जहां सोमवार शाम एक निर्माणाधीन मकान की छत का काम चल रहा था और ठेकेदार शनि, दिलीप और सुनील शटरिंग का काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम अचानक घर की पूरी शटरिंग भरभरा कर गिर गई, जिसमें तीनों दब गए।

उन्होंने बताया कि मजदूरों के दबते ही वहां चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े और जेसीबी बुलाकर मलबा हटाया गया। मलबे में दबे तीनों मजदूरों को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने शनि (24) को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

थानेदार गोसाईगंज धीरज कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)