Shooter Reveals Why He Killed atiq

इस वजह से अतीक और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का कबूलनामा

इस वजह से अतीक और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का कबूलनामा! Shooter Reveals Why He Killed atiq

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 01:18 PM IST
,
Published Date: April 16, 2023 10:19 am IST

प्रयागराज: Shooter Reveals Why He Killed atiq उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, इस बीच अतीक की हत्या करने वालों का कबूलनामा सामने आया है।

Read More: #IBC24Jansamvad: प्रदेश में लॉ एंड आर्डर कितना टाइट? IBC24 के तीखे सवालों का मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा देंगे जवाब, देखिए IBC24 पर दोपहर 2 बजे से 

Shooter Reveals Why He Killed atiq आरोपियों ने पुलिस के सामने कहा कि ‘माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था। अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला।’ काल्विन अस्पताल में दोनों भाईयों की हत्या करने के आरोपितों ने पुलिस के सामने ऐसा ही बयान दिया है।

Read More: भाजपा को अब तक का सबसे बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा

तीनों अलग-अलग मामलों में पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपित कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। बताया गया है कि लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है।

Read More: #IBC24Jansamvad : आज ग्वालियर में IBC24 का Jansamvad, जनता से जुड़े मुद्दों पर IBC24 करेगा राजनेताओं से सवाल, यहां से देखें Live

पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कैमरा और आइडी लेकर आरोपित कब और कैसे अस्पताल में दाखिल हुए थे। मौके पर एक बाइक भी गिरी पड़ी थी, जिसे आरोपितों की बताई जा रही है।

Read More: दिनदहाड़े गोली मारकर सरपंच को उतारा मौत के घाट, बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

अभियुक्तों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि तीनों अलग-अलग मामले में जेल जा चुके हैं। अधिकारियों ने जब उनसे सवाल किए तो पहले अलग-अलग बयान दिए मगर कड़ाई से पूछताछ में हत्या की कहानी बयां कर दी। कहा कि माफिया अतीक का न केवल पाकिस्तान और उसकी खूफिया एजेंसी आइएसआइ से संबंध था। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी कनेक्शन सामने आया था। अतीक गैंग के लोग लगातार लोगों को परेशान कर रहे और हत्या भी करते थे। इसकी वजह से लोग खौफजदा थे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers