UP News: मंदिर के पास बनी मजार को तोड़कर स्थापित किया शिवलिंग, पुलिस बल तैनात |

UP News: मंदिर के पास बनी मजार को तोड़कर स्थापित किया शिवलिंग, पुलिस बल तैनात

Shivling installed by breaking the tomb: मंदिर के पास बनी मजार को तोड़कर शिवलिंग स्थापित किया, पुलिस बल तैनात

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 07:20 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 3:10 pm IST

शाहजहांपुर :  Shivling installed by breaking the tomb जिले के एक गांव में अराजक तत्वों ने कथित तौर पर मंदिर के पास बनी मजार को तोड़कर वहां शिवलिंग स्थापित कर दिया जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया और स्थिति को सामान्य किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी तथा कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी बल को तैनात किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना सिधौली अंतर्गत सहोरा गांव में एक मंदिर के पास दो मजार हैं। उन्होंने कहा कि मजारों पर एक समुदाय के लोगों ने झालर लगाकर सजावट की थी और पुलिस ने यह सूचना मिलने पर मंगलवार को झालर आदि हटवा दी थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी कि झालर किसने लगाई, लेकिन इस बीच मंगलवार को किसी समय अराजक तत्वों ने एक मजार के ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया।

Shivling installed by breaking the tomb अवस्थी ने बताया कि इसके बाद मजार पर शिवलिंग स्थापित कर दिया गया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि तब तक वहां दोनों समुदायों की काफी भीड़ जमा हो गई थी और स्थानीय पुलिस ने इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मजार पर स्थापित किए गए शिवलिंग को हटा दिया है तथा गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा ‘क्यूआरटी’ तथा पीएसी को तैनात किया गया है।

पुलिस ने रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति की शिकायत पर मंदिर के पुजारी नेवाराम समेत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मजार को पूर्व स्थिति में ठीक करवा दिया है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है।

उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थालों की जमीन ग्राम समाज की है और दोनों पक्ष उस पर कब्जा करना चाहते हैं, इसलिए विवाद होता रहता है।

read more:  युवती से दुष्कर्म कर युवक ने बनाया अश्लील वीडियो, संबंध बनाने से इंकार की तो करने लगा ब्लैकमेल

read more:  Shea Butter Benefits: कील-मुंहासों की छुट्टी करने के साथ बालों का झड़ना रोक देगी ये एक चीज, फायदे जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

 
Flowers