एटा (उप्र), 23 मार्च (भाषा) एटा जिले के मिरहची क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने शनिदेव की प्रतिमा को खंडित कर दिया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम दतेई गांव की है जहां भगवान शनिदेव की प्रतिमा के सिर, हाथ और गदा को तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया जिसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान पंकज सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
ग्रामीण गोविंद शर्मा ने बताया कि मूर्ति खंडित होने की खबर सुनते ही लोग मंदिर पर इकट्ठा हो गए और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से जल्द खुलासे की मांग की।
पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह और थाना प्रभारी नीता माहेश्वरी ने व्यापक पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने कहा, ‘‘यह घटना बेहद गंभीर है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
थाना प्रभारी नीता माहेश्वरी ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और कहा कि गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जिले में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है जब भगवान की प्रतिमाओं को खंडित किया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। पुलिस ने जल्द खुलासा करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
भाषा सं सलीम नेत्रपाल खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)