Senior Superintendent of Police took big action, three policemen suspend

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर करने की धमकी देने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Senior Superintendent of Police took big action, three policemen suspended : उत्तर प्रदेश के आगरा में चांदी का कारोबार करने ...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: June 11, 2022 11:16 pm IST

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में चांदी का कारोबार करने वाले दो भाईयों द्वारा उप निरीक्षक और सिपाहियों पर एनकाउंटर करने की धमकी देकर 74 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिये हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि आगरा के एत्माउद्दौला थाने में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया और थाने पर जिलाधिकारी पी एन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह शिकायतें सुन रहे थे।

Read More : अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, पांच दिनों में जीता दूसरा स्वर्ण पदक, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला… 

उन्होंने बताया कि इसी दौरान दो भाई – विपिन और धमेंद्र – लोगों के साथ पहुंच कर पुलिसकर्मियों की शिकायत की । उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सही मानते हुए चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर नीलकमल, कांस्टेबल कपिल और आशीष नेहरा को निलंबित कर दिया गया है, और इस पूरे मामले की जांच एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

 
Flowers