वाराणसी, 30 सितंबर (भाषा) घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी के आत्मदाह करने के मामले में निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बघेल ने अतुल राय के खिलाफ दर्ज मामले की जांच में कथित तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया था और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए झूठे साक्ष्यों के आधार पर त्रुटिपूर्ण आख्या तैयार की थी।
उन्होंने बताया कि बघेल को 30 दिसंबर 2020 को निलंबित कर दिया गया था और निलंबन के बाद भी उन्होंने अदालत में राय के पक्ष में गवाही दी। जिससे क्षुब्ध हो कर पीड़िता और उसके साथी ने आत्मदाह कर लिया जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बघेल को बुधवार की शाम बाराबंकी से हिरासत में लिया गया। रात भर पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार की सुबह बघेल के खिलाफ लंका थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश ने बताया कि निलंबित सीओ को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के बाद बघेल को अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा सं मनीषा धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)