Seema Haider Latest Video Viral

Seema Haider Video Viral : ससुराल में सीमा हैदर पर बढ़ गया काम का बोझ, मायूस होकर बोलीं- ‘कैसी हालत हो गई है मेरी’, शेयर किया वीडियो

Seema Haider Video Viral : ससुराल में सीमा हैदर पर बढ़ गया काम का बोझ, मायूस होकर बोलीं- 'कैसी हालत हो गई है मेरी', शेयर किया वीडियो

Edited By :  
Modified Date: October 27, 2024 / 02:03 PM IST
,
Published Date: October 27, 2024 2:03 pm IST

नोएडा। Seema Haider Video Viral : सीमा हैदर अपने प्यार को पाने में कामयाब हुई हैं। नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के सोशल मीडिया पर पति सचिन क साथ कई वीडियो वायरल होते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सीमा हैदर काफी सक्रिय रहती हैं। सीमा हैदर कभी अपने ससुराल वालों के साथ मस्ती करती दिखती हैं तो कभी वह सचिन के साथ रोमांटिक होती नजर आती हैं। जब से करवाचौथ आया है तब से तो सीमा हैदर करवा चौथ के वीडियो शेयर करती जा रही थीं। कभी वह सचिन के लिए डांस करती नजर आतीं तो कभी वह अपनी सास के साथ गप्पे लड़ती दिखतीं। करवाचौथ पर सीमा हैदर ने लाल साड़ी पहन जमकर वीडियो बनाए। वहीं लोगों ने भी सीमा की तारीफ की।

read more : Nagar Nigam Employee Salary: निकाय कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, दिवाली से पहले खाते में होगी पैसों की बरसात, सरकार ने दिए निर्देश

सीमा हैदर का नया वीडियो वायरल

Seema Haider Video Viral : हालही में सीमा हैदर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर घर की लिपाई पुताई करवाती नजर आती हैं। सीमा हैदर द्वारा हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सचिन की ओर कैमरा घुमाती हैं जहां सचिन छत की पुताई करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद सीमा खुद को दिखाती हैं और कहती हैं कि ऐसे में उनकी हालत भी कैसी हो गई है।

 

घर की सफाई में व्यस्त सीमा हैदर

सीमा वीडियो में कहती नजर आ रही हैं। ये हम अपने ही घर में हैं आज सुबह से ही हम काफी बिजी हैं क्योंकि हम लोग कमरे में कलर कर रहे हैं और मेरी तो हालत देख ही सकते हो आप। सीमा आगे कहती हैं कि बहुत सारे काम हो चुके हैं और बहुत सारे काम बाकी हैं। वहीं इस वीडियो को अलावा सीमा ने और वीडियो भी शेयर किया है जहां वह बताती हैं कि वह साफ सफाई करके बहुत थक गई हैं। वीडियो में सीमा कहती सुनाई दे रही हैं कि वैसे तो घर दिखने में छोटा है पर सामान बहुत है हमारा तो बहुत टाइम लग जाता है। दीवाली का सफाई में ही टाइम लग गया है अब इसे सजाना भी है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seema official (@seemaofficial00)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers