नोएडा। Seema Haider Video Viral : सीमा हैदर अपने प्यार को पाने में कामयाब हुई हैं। नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के सोशल मीडिया पर पति सचिन क साथ कई वीडियो वायरल होते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सीमा हैदर काफी सक्रिय रहती हैं। सीमा हैदर कभी अपने ससुराल वालों के साथ मस्ती करती दिखती हैं तो कभी वह सचिन के साथ रोमांटिक होती नजर आती हैं। जब से करवाचौथ आया है तब से तो सीमा हैदर करवा चौथ के वीडियो शेयर करती जा रही थीं। कभी वह सचिन के लिए डांस करती नजर आतीं तो कभी वह अपनी सास के साथ गप्पे लड़ती दिखतीं। करवाचौथ पर सीमा हैदर ने लाल साड़ी पहन जमकर वीडियो बनाए। वहीं लोगों ने भी सीमा की तारीफ की।
Seema Haider Video Viral : हालही में सीमा हैदर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर घर की लिपाई पुताई करवाती नजर आती हैं। सीमा हैदर द्वारा हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सचिन की ओर कैमरा घुमाती हैं जहां सचिन छत की पुताई करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद सीमा खुद को दिखाती हैं और कहती हैं कि ऐसे में उनकी हालत भी कैसी हो गई है।
सीमा वीडियो में कहती नजर आ रही हैं। ये हम अपने ही घर में हैं आज सुबह से ही हम काफी बिजी हैं क्योंकि हम लोग कमरे में कलर कर रहे हैं और मेरी तो हालत देख ही सकते हो आप। सीमा आगे कहती हैं कि बहुत सारे काम हो चुके हैं और बहुत सारे काम बाकी हैं। वहीं इस वीडियो को अलावा सीमा ने और वीडियो भी शेयर किया है जहां वह बताती हैं कि वह साफ सफाई करके बहुत थक गई हैं। वीडियो में सीमा कहती सुनाई दे रही हैं कि वैसे तो घर दिखने में छोटा है पर सामान बहुत है हमारा तो बहुत टाइम लग जाता है। दीवाली का सफाई में ही टाइम लग गया है अब इसे सजाना भी है।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: