Schools closed in these districts of UP : लखनऊ। पूरे देश में श्रावण मास की धूम देखी जा रही है। देश के सभी मंदिरों में लाखों लोगों की भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में अब इस पवित्र कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में शिव भक्तों की सुविधा के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही के लिए जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इस बीच यूपी के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में सभी स्कूल-कॉलजे 8 दिन तक बंद रहेंगे। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज 08 जुलाई को बंद होंगे और 16 जुलाई 2023 को खुलेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यहां सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान 8 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे।
कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में भी सभी स्कूल और कॉलेजों को 10 जुलाई से बंद करने का आदेश दे दिया गया है। 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूल, डिग्री कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। इसके अलावा बागपत, सहारनपुर में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
कावंड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि कक्षा एक साथ आठ तक के विद्यालय शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे, वहीं मंगलवार को यथावत खुलेंगे। बीते मंगलवार को कांवर यात्रा शुरू हो गई। इसका समापन 15 अगस्त को होगा जब भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित किया जाएगा।
Lady Married With Two Men: महिला ने युवकों के साथ…
12 hours ago