School Close Latest News: सात दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, खुले रखने वालों संस्थानों पर होगी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

सात दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, खुले रखने वालों संस्थानों पर होगी कार्रवाई, School Closed Latest News: Meerut DM ordered closure of all school colleges for a week

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 11:36 AM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 11:36 AM IST

मेरठः Ordered closure of all school colleges  अक्सर देखा जाता है कि सावन के महीने में शिवालयों में काफी भीड़ रहती है। बड़ी संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। खासकर जब सावन का महीना हो तो शिवालयों ने आने वाले भक्तों में एक अलग तरह की भक्ति देखने को मिलती है। सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्रा करते हैं। यूपी में कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों पर पुलिस सख्त है और कांवड़ियों को दिक्कत न हो इसलिए चौकसी बरती जा रही है। इसी बीच मेरठ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मेरठ जिले में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : CG Me Aaj Mausam Kaisa Rahega: प्रदेश में नहीं ​थम रहा बारिश का दौर, 10 जिलों के लिए तूफानी बारिश की चेतावनी! जानें कैसा रहेगा आज मौसम 

Ordered closure of all school colleges मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी स्कूल और कॉलेज को 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और कॉलेज, सरकारी और प्राइवेट के सभी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने इस दौरान स्कूल खोला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Read More : Crime News: जेल से बाहर आते ही हत्या के आरोपी ने जियो कंपनी के मैनेजर के साथ किया ये काम, 17 थानों के 150 जवानों ने दी दबिश

जाम की समस्या से बचने के लिए लिया गया फैसला

दरअसल, स्कूल और कॉलेज की जब छुट्टी होती है तो शहर में जाम की स्थिति भयंकर पैदा हो जाती है। स्कूली बस और वाहन की वजह से मार्ग पर चलना काफी कठिन हो जाता है। पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। जो लोग गाड़ी के साथ सफर करते हैं वो तो घंटों जाम में फंसे रहते हैं। जाम की समस्या को देखते हुए मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने ये फैसला लिया है।

Read More : Prayer in Mission Hospital: मिशन अस्पताल में हिंदुओं से कराया जा रहा था प्रेयर, धर्मांतरण के आरोप में दो लोगों के खिलाफ FIR

इस फैसले से कांवड़ियों-स्कूली बच्चों को नहीं होगी दिक्कत

स्थानीय लोगों का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों और चौराहों पर अक्सर जाम लग जाती है। जाम में चलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में डीएम ने जो फैसला लिया है वह बहुत अच्छा है। इससे कांवड़ियों को भी दिक्कत नहीं होगी और स्कूल बच्चों को भी समस्या का सामना नहीं करना होगा और सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से चालू रह पाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp