Actress Sapna Singh's son dies: अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो दोस्त गिरफ्तार |

Actress Sapna Singh’s son dies: अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो दोस्त गिरफ्तार

Actress Sapna Singh's son dies: बरेली में अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो दोस्त गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 04:57 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 2:38 pm IST

बरेली: Actress Sapna Singh’s son dies टीवी सीरियल अभिनेत्री सपना सिंह के 14 साल के बेटे को उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाया जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत के विरोध में अभिनेत्री ने बरेली में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा का छात्र सागर (14) अपने मामा ओम प्रकाश के साथ आनंद विहार कॉलोनी, बरेली में रहता था। रविवार सुबह उसका शव इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला। एक दिन पहले ओम प्रकाश ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि सागर शनिवार को स्कूल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को उसका शव बरामद हुआ लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी। सोमवार को सागर के परिजनों ने शव की पहचान की। मंगलवार को 90 मिनट से अधिक समय तक चला अभिनेत्री का विरोध प्रदर्शन स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त हुआ।

read more: Sai cabinet ke faisle: छत्तीसगढ़ में अतिशेष धान की होगी नीलामी, केंद्रीय पूल में चावल का लक्ष्य बढ़ाने पर चर्चा

Actress Sapna Singh’s son dies पुलिस के मुताबिक, अभिनेत्री के बेटे सागर गंगवार के दो दोस्तों अनुज और सनी (दोनों वयस्क हैं) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी (फरीदपुर) आशुतोष शिवम ने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि जहर या नशे की ओवरडोज से मौत के संकेत मिले हैं। आगे की जांच के लिए शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।’’

भुता थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया, ‘‘अनुज और सनी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ मादक पदार्थ और शराब का सेवन किया था। ओवरडोज के कारण सागर बेहोश हो गया। घबराकर वे सागर को घसीटकर एक खेत में ले गए और उसे वहीं छोड़ दिया।’’

read more: CG Police Promotion Posting List: छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में प्रमोशन.. सब-इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, अब मिलेगा थानों का प्रभार, देखें लिस्ट..

शुरुआत में इसे अज्ञात मामला मानकर पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि, बारादरी पुलिस ने सात दिसंबर को ओम प्रकाश द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली थी। शव की पहचान के बाद, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुज और सनी बेहोश सागर को घसीटते हुए दिख रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। घटना के बाद सागर के गांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और लोगों ने सड़क जाम कर दी तथा दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की। टीवी कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘माटी की बन्नो’ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर सपना सिंह मंगलवार को मुंबई से लौटीं तो उन्होंने अपने बेटे को मृत पाया। अपने बेटे के शव को देखकर वह रो पड़ीं और न्याय की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या का मामला जोड़ा और भुता थाने में नयी प्राथमिकी दर्ज की।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर की मौत कैसे हुई?

अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर की मौत नशीले पदार्थ के सेवन के कारण हुई। सागर के दो दोस्तों, अनुज और सनी ने उसे नशीला पदार्थ और शराब दिया, जिससे वह ओवरडोज का शिकार हो गया और बेहोश हो गया। इसके बाद उसे एक खेत में छोड़ दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

2. अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत के बाद क्या हुआ था?

अभिनेत्री सपना सिंह ने बेटे की मौत के विरोध में बरेली में एक बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपियों अनुज और सनी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज किया।

3. क्या अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत का पोस्टमार्टम किया गया था?

हां, सागर के शव का पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन उसकी मौत की स्पष्ट वजह नहीं पता चल पाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नशीली दवाओं या ओवरडोज से मौत के संकेत मिले हैं, और शव का विसरा जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

4. अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत के बाद क्या पुलिस ने कार्रवाई की?

हां, पुलिस ने आरोपी दोस्तों अनुज और सनी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया और मामले की गहन जांच शुरू की। बाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया और सागर के शव के पास लगे सीसीटीवी फुटेज ने आरोपियों की पहचान में मदद की।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers