नई दिल्ली: Sanjay Singh Gangwar Big Statement देश में आज कैंसर की बीमारी से कई लोग पीड़ित है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसका ठीक हो पाना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन ज़्यादातर कैंसर का इलाज संभव है। इसी बीच कैंसर की बीमारी को लेकर उत्तर प्रदेश के गन्ना राज्य मंत्री और पीलीभीत शहर विधानसभा से विधायक संजय सिंह गंगवार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि गाय की बाड़े में लेटने से कैंसर जैसी बीमारी ठीक हो जाएगी।
Sanjay Singh Gangwar Big Statement दरअसल, विधायक संजय सिंह गंगवार रविवार को नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में नवनिर्मित कान्हा गौशाला का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मंच को संबोधित करते अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि अगर किसी को कैंसर जैसी बीमारी है तो बो व्यक्ति गाय की बाड़े की रोजाना साफ सफाई करें और गाय की बाड़े में लेटे तो गारंटेड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी दावे के साथ ठीक हो जायेगी।
गाय के फायदे गिनाते हुए राज्यमंत्री ने कहा, गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। लोग गौशाला में गायों के लिए दान करें। साथ ही कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद अपना और अपने बच्चों का जन्मदिन गौशाला में ही मनाएं। इससे क्षेत्र के लोगों में एक बेहतर संदेश जाएगा। गायों की सेवा के अवसर भी बढ़ेंगे।
यूपी सरकार के मंत्री संजय गंगवार की बड़ी खोज-
गाय के बाड़े में लेटने से कैंसर की बीमारी ठीक हो जाएगी, उसपर सुबह-शाम हाथ फेरने से BP की समस्या ठीक हो जाएगी pic.twitter.com/4BT9gUqTyE
— Priya singh (@priyarajputlive) October 13, 2024
आगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
14 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
15 hours ago