Sambhal Latest News : संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सामने खाली जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। इस कदम ने पहले से ही विवादित माहौल को और गरमा दिया है। जामा मस्जिद में सर्वे के आदेश के बाद क्षेत्र में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया था। उस हिंसा में चार युवकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए, यूपी सरकार ने मस्जिद के सामने की खाली जमीन पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला लिया। लेकिन इस जमीन को लेकर जल्द ही विवाद खड़ा हो गया, जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दावा किया कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। उन्होंने इस संबंध में दस्तावेज भी पेश किए और चौकी निर्माण पर आपत्ति जताई।
Sambhal Latest News : दावे की गंभीरता को देखते हुए, जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी ने दस्तावेजों की गहन जांच की और पाया कि वक्फ संपत्ति से संबंधित प्रस्तुत दस्तावेज फर्जी थे।
इसके बाद पुलिस ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि चौकी निर्माण का काम जारी रहेगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा किया गया था। जो डॉक्यूमेंट्स वक्फ बोर्ड के बताए गए थे, पुलिस ने उन्हें फर्जी बताते हुए FIR दर्ज कर ली है। pic.twitter.com/9rQnXnaE5J
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 3, 2025