संभल: Online Shopping Fraud आधुनिकता के इस दौर में लोग दुकान पर जाकर खरीदी करने के बजाए ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक ही जगह पर ग्राहक को सभी चीजें में मिल जाती है। लेकिन कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखधड़ी की खबरें सामने आ चुकी है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है। दरअसल ई कॉमर्स कंपनी ने इलेक्ट्रिक सामान के बदले ग्राहक को नेपकिन भेज दिया है। बॉक्स खोलने के बाद अंदर का सामान देखकर ग्राहक ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने की बात कही है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Online Shopping Fraud दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है, जहां की डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर वंदना मिश्रा बहजोई के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। बताया गया कि वंदना मिश्रा ने ई कॉमर्स वेबसाइट से कुछ इलेक्ट्रिक सामान और मेडिकल उपकरण ऑर्डर किए थे और उन्होंने 30000 भुगतान भी कर दिया था। कंपनी की ओर से दिए गए सामान की डिलीवरी भी तय समय पर हो गई, लेकिन बॉक्स खोलते ही उनका दिमाग खराब हो गया। वहीं, जब डिप्टी कलेक्टर ने डिलीवरी बॉय से इसकी शिकायत की तो वो भी पल्ला झाड़कर चलता बना।
डिलीवरी बॉय से नाराजगी जाहिर करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। SDM वंदना मिश्रा ने बताया कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा। डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कंपनी के मैनेजर को एक दिन का समय दिया है, अगर इस दौरान उनका ऑर्डर कराया हुआ सामान नहीं आता है, तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी। साथ ही पुलिस कार्रवाई की बात भी कही है। हालांकि इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ने लोगों को भी सचेत रहने की सलाह दी है। कहा है कि अगर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर मंगवाते हैं तो सबसे पहले उसे चेक कर लें। ऑनलाइन पेमेंट करना भी है तो पहले ऑर्डर पर आए हुए सामान को खोलकर चेक कर लें अगर सामान उनके द्वारा आर्डर किया हुआ आता है तभी भुगतान करें।
▶️संभल- डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा के साथ फ्रॉड
▶️अमेज़न से मंगवाए थे इलेक्ट्रिकल सामान, निकला नैपकिन
▶️30 हजार का किया था ऑनलाइन एडवांस पेमेंट
▶️डिलीवरी बॉय ने कलेक्टर को थमाया नैपकिन का पैकेट
▶️डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने कार्रवाई की कही बात#Sambhal | #UPNews |… pic.twitter.com/5Ghh5myJnC
— IBC24 News (@IBC24News) March 15, 2024
उप्र : खेत की जोताई के दौरान मिला हथियारों का…
3 hours ago