लखनऊ, 21 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को राज्य के जिलों में पार्टी के सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर शाह से माफी मांगने और उनके इस्तीफे की मांग की गयी। प्रदेश के जिलों में सपा ने प्रदर्शन कर अमित शाह और भाजपा विरोधी नारे लगाए। सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार लखनऊ में समाजवादी पार्टी के जिला एवं महानगर के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने में जिले के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ मोहनलालगंज से सांसद एवं पूर्व मंत्री आर के चौधरी, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत समेत पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित रहे। बयान में कहा गया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ पीठ के अधिवक्ताओं ने संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के लिए प्रदर्शन कर अमित शाह से माफी मांगने की मांग की। लखनऊ अवध बार लाइब्रेरी हाल में बाबा साहब की तस्वीर के सामने समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा विरोध दर्ज करते हुए मौन प्रदर्शन किया एवं संविधान की शपथ ली। बयान में दावा किया गया कि हजरतगंज में आंबेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रही वंदना चतुर्वेदी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी महिला सभा, रमा यादव छात्र पूर्व उपाध्यक्ष इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, प्रीति सिंह प्रदेश सचिव महिला सभा, रंजना वर्मा महिला प्रदेश सचिव, रिंकी यादव महिला प्रदेश सचिव आदि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लखनऊ में केकेसी महाविद्यालय पर समाजवादी छात्र सभा के द्वारा गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया। पीलीभीत से मिली खबर के अनुसार समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान पर विरोध करते हुए शनिवार को दोपहर में प्रदर्शन किया। भाजपा और अमित शाह के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतरने का प्रयास कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़कों पर उतरने नहीं दिया। कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने 100 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार कर लिया और उन्हें गाड़ियों में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया। सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है। भाजपा सरकार तानाशाही तरीके से काम कर रही है। बांदा में अमित शाह द्वारा कथित रूप से संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किए जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को बुंदेलखंड अंचल के सभी आठ जिलों में प्रदर्शन किया और गृह मंत्री की बर्खास्तगी का ज्ञापन सौंपा। चित्रकूट जिले में सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने धनुष तिराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग की। महोबा की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि महोबा में सपा कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। हमीरपुर और फतेहपुर जिले में भी शांतिपूर्वक प्रदर्शन होने की सूचना मिली है। झांसी नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रामवीर सिंह ने बताया कि झांसी में सपा पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। जालौन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुलूस अंबेडकर चौराहा से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जुलूस का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के रहे थे। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि जुलूस शांतिपूर्ण रहा। ललितपुर जिले के नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) अभय नारायण राय ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस की शक्ल में आए और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वापस लौट गए। बुलंदशहर से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं। मामले को लेकर कौशांबी में समाजवादी पार्टी ने आज जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.सपा नेताओं सहित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने सपा कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान सपाइयों ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। सपा राष्ट्रीय महासचिव ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह को सौंप कर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.
बलिया में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयान के विरोध में सपा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया। सपा कार्यालय से अपने हाथों में बाबा साहब की फोटो व सिर पर लाल टोपी पहने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे ।कलेक्ट्रेट परिसर में धरने को सम्बोधित करते हुए समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है। भाषा सं आनन्द रंजनरंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की…
5 hours ago