Azam Khan fears encounter: रामपुर। उत्तर प्रदेश में मफिया और बदमाशों के प्रदेश से जिस प्रकार से सफाया हो रहा है इससे बाकि बचे बदमाशों को भई डर सताने लगा है। अतीक अहमद के एनकाउंटर के बाद गतल काम करने वालों को भी इस बात का डर सताने लगा है कि न जानें कब उनके साथ भी ऐसा कोई हादसा हो जाए जिससे वह अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठें। हाल ही में ये डर सपा नेता आजम खान को सता रहा है।
Azam Khan fears encounter: दरअसल, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को रामपुर जिला अदालत ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सात सात साल की सजा सुनाई। रामपुर जेल से उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को अब एनकाउंटर का डर थी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है’।
Azam Khan fears encounter: दरअसल, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में बुधवार को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी। तीनों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट से सीधे रामपुर जेल ले जाया गया था। अब तीनों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा अब्दुल्ला आज़म को हरदोई जेल ले जाया जा सकता है। हलांकि, तंजीम फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी। इस सभी को अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में 7-7 साल की सजा हुई थी।
Azam Khan fears encounter: वहीं, जब पुलिस सीतापुर जेल ले जाने के लिए आजम को रामपुर जेल से बाहर लेकर आई तो उन्होंने मीडिया के लोगों के सामने अपनी जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा-उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है। मुझे पूर्व में भी एनकाउंटर की धमकी मिली थी। लिहाजा, अब मुझे डर है कि ‘हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है’। मेरी हत्या के साजिश की बू आ रही है। इसके बाद आजम को पुलिस सीतापुर जेल लेकर रवाना हो गई। उनके साथ अब्दुल्ला आजम को भी हरदोई जेल के लिए लेकर पुलिस निकल चुकी है। अब रामपुर जेल की बैरक में सिर्फ तंजीम फातिमा रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal Dengue Death: राजधानी में जानलेवा बना डेंगू, राजधानी में सीजन की पहली मौत
उप्र : मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से…
8 hours ago