Teachers Salary

रुक सकता है शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन! सरकार ने जारी किए निर्देश, फटाफट पूरा करें ये काम

Teachers Salary कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 30 अप्रैल तक अपलोड करना होगा ये डाटा, वरना रूकेगा वेतन

Edited By :   Modified Date:  April 15, 2023 / 10:34 AM IST, Published Date : April 15, 2023/10:34 am IST

Teachers Salary: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा मानस संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए एक निश्चित तारीख तय की गई है, जिसके तहत 30 अप्रैल तक पोर्टल पर डाटा अपलोड न होने पर उनका वेतन रोक दिया जाएगा।

पोर्टल पर होगा डाटा अपलोड

Teachers Salary: दरअसल, यूपी शासन ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों को अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। समय से डाटा अपलोड करने के लिए प्रधानाचार्यों को शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची का सत्यापन कर सूचना विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

रूक सकता है वेतन

Teachers Salary: इतना ही नहीं शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए ब्लॉकवार नोडल व सहनोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। शिक्षकों व कर्मचरियों का ब्यौरा 30 अप्रैल तक पोर्टल पर अपलोड करना होगा। निर्धारित समय में डाटा अपलोड न होने पर शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन रुक जाएगा। संभावना है कि निर्धारित समय में शिक्षकों का पूरा ब्यौरा अपडेट करा दिया जाएगा। समय से डाटा अपलोड करने के लिए विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची सत्यापित कर विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- प्रमोशन के साथ कर्मचारियों के भत्ते में होगा इजाफा! सैलेरी में आएगा बंपर उछाल, अकाउंट में आएंगे इतने रुपए

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के विधायक को कर्नाटक चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस को मिलेगा मजबूती

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें