शाहजहांपुर। minor girl raped by school van driver in front of his mother यूपी के शाहजहांपुर में छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी वैन चालक की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है। वैन चालक पहले छात्रा को घर ले आया लेकिन उसकी मां ने कुछ नहीं पूछा। उस हैवान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया लेकिन युवक की मां ने मासूम की चीखें सुनकर भी उसे बचाने नहीं गई। साथ ही बेटे के कृत्य को छिपाने का प्रयास किया।
कांट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा को बीते 4 नवंबर को वैन चालक शिवांशु हर रोज की तरह से घर से स्कूल ले जाने के लिए निकला था। लेकिन छात्रा को बहाने से अपने घर लेकर चला गया था। जैसे ही शिवांशु छात्रा को जबरन अपने कमरे की ओर खींचकर ले जाने लगा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शिवांशु की मां घर में मौजूद थी, लेकिन उसने बेटे के इस कृत्य का विरोध नहीं किया। जबकि छात्रा बचाने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाती रही।
minor girl raped by school van driver in front of his mother, मां नीता की चुप्पी की वजह से आरोपी हैवान बन गया। पांच नवंबर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद छात्रा के बयान दर्ज कराए गए तो उसने पूरी घटना बताई। गुरुवार को पुलिस ने नीता को ददरौल गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर महिला को आरोपी बनाया गया। उसे जेल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि कांट क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा अन्य विद्यार्थियों के साथ वैन से आती-जाती थी। उसके स्वजन ने बताया कि सोमवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। कुछ देर बाद शिक्षक ने छात्रा के स्वजन को फोन कर उसके स्कूल न आने का कारण पूछा तो उनके पैरों तले मानों जमीन खिसक गई। स्वजन ने बताया कि छात्रा अपने समय पर ही वैन चालक के साथ स्कूल गई थी।
कुछ देर बाद उसके परिजन स्कूल पहुंच गए। उसके बाद वैन चालक को फोन कर स्कूल बुलाया गया तो वह छात्रा को अपने साथ लेकर वहां पहुंच गया। परिजन को देखकर छात्रा फफक पड़ी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि शिवांशु बहाने से अपने घर ले गया। कहा कि वहां से कुछ सामान उठाना है, इसके बाद स्कूल चलेगा। वह अपने यहां ले गया, कुछ देर रुकने की बात कहकर कमरे में बुलाया, दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
Follow us on your favorite platform: