सहारनपुर। Firing on School Bus : सहारनपुर जिले के देवबंद थानाक्षेत्र में छुटटी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस पर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। बस चालक ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और तीन टीम का गठन भी किया है।
Firing on School Bus : पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि राजमार्ग 59 पर स्थित एक स्कूल का बस चालक रवि कुमार आज छुटटी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रहा था और जब बस राजबाहे के निकट पहुंची तब कुछ युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया। जैन ने बताया कि चालक ने खतरे की आशंका को देखते हुए बस को नहीं रोका जिस पर इन युवकों ने बस पर गोलियां चला दीं। उनके अनुसार गोलीबारी के फलस्वरूप बस में सवार बच्चों मे दहशत फैल गयी।
उन्होंने बताया कि चालक बस को तेजी से निकालकर ग्राम दिवालहेडी तक ले गया और इस बीच बदमाश भी फरार हो गये। उन्होंने ने बताया कि गोलियां चलाने वाले एक युवक की पहचान कर ली गयी तथा तीन टीम गठन की गयी हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बदमाशों ने एक छात्र को निशाना बनाते हुए ये गोलियां चलायी थीं। जैन ने बताया कि बस में सवार सभी विद्यार्थी पूरी तरह सुरक्षित हैं, किसी को किसी तरह की चोट नही लगी है।
मनमोहन सिंह से मिल चुके एक आम आदमी ने कहा-ऐसा…
2 hours ago