सहारनपुर: Imran Masood Controversial Statement लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है। वहीं, नेताओं के विवादित बयानबाजी के चलते माहौल और गर्माते जा रहा है। बयानबाजी के दौर में सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने ऐसा बयान दे दिया है कि सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। इमरान मसूद के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Imran Masood Controversial Statement मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान मसूद बोलते नजर आ रहे हैं कि मैं सिर्फ इतनी बात कह रहा हूं कि यह चुनाव इमरान को जिताने हराने का नहीं है, यह चुनाव अपने आप को बचाने का है। इमरान मसूद ने आगे कहा कि अगर भाजपा दोबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है। याद रख लेना जितनी मजबूत आवाजें हैं, सारी खामोश ऐसे ही नहीं की जा रहीं, कोई बोलने वाला न बचे, ऐसी साजिश हो रही है।
इमरान मसूद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भाजपा के लखनऊ मुख्यालय ने इमरान के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की। शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा ने पत्र में लिखा है कि सहारनपुर कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को भड़काया है। इमरान मसूद एक वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा कर उन्हें अन्य वर्ग से लड़वाने के लिए उत्तेजित कर रहे हैं। हिंसा के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।