उत्तर प्रदेश: रविवार से शुरू होगी आरएसएस की राष्ट्रीय बैठक, मोहन भागवत होंगे शामिल |

उत्तर प्रदेश: रविवार से शुरू होगी आरएसएस की राष्ट्रीय बैठक, मोहन भागवत होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश: रविवार से शुरू होगी आरएसएस की राष्ट्रीय बैठक, मोहन भागवत होंगे शामिल

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 05:20 PM IST, Published Date : October 19, 2024/5:20 pm IST

मथुरा, 19 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मण्डल की राष्ट्रीय बैठक मथुरा में रविवार से शुरू होगी। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरएसएस के संघचालक मोहन भागवत की अध्यक्षता में यहां परखम गांव में प्रस्तावित राष्ट्रीय बैठक रविवार को करीब साढ़े तीन हजार स्वयंसेवकों के साथ योगाभ्यास से शुरु होगी।

पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद भागवत क्षेत्र व प्रांतवार अलग-अलग समूहों के साथ अनेक बैठकों में भाग शामिल होंगे. जहां देश में वर्तमान समय में जारी समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी।

शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की द्विदिवसीय मुख्य बैठक 25 और 26 को आयोजित की जाएगी, जिसमें संघ प्रमुख संगठन से जुड़े सभी छोटे-बड़े सभी विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे, पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे, उनसे सुझाव हासिल करेंगे और फिर अपनी सलाह देंगे।

उन्होंने बताया कि मोहन भागवत यहां 28 अक्टूबर तक रुकेंगे।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)