Rs 660 will come into people's accounts in UP

Diwali Gift : सीएम का दिवाली तोहफा..! प्रदेश के 1.54 करोड़ लोगों के अकाउंट में आएंगे 660 रुपए, प्रस्ताव पास

Rs 660 will come into people's accounts in UP: योजना के तहत योगी सरकार अपने राज्य में लाभार्थियों के खाते में 660 रूपये डालेगी।

Edited By :  
Modified Date: October 19, 2023 / 01:44 PM IST
,
Published Date: October 19, 2023 11:07 am IST

Rs 660 will come into people’s accounts in UP : सीएम योगी के राज्य में महिलाओं को इस दिवाली मिलेगा मुफ्त सिलेंडर आपको बता दें की उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को अगले माह दिवाली पर एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा, दरअसल इस योजना के तहत योगी सरकार अपने राज्य में लाभार्थियों के खाते में 660 रूपये डालेगी। जिसके साथ ही लाभार्थियों को केंद्र सरकार के द्वारा 300 रूपये बतौर सब्सिडी मिलता है।

read more : MP Congress Second List: एमपी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार खत्म, कुछ देर में जारी होगी सूची 

Rs 660 will come into people’s accounts in UP :  इस योजना को चलन में शामिल करने के लिए राज्य सरकार जल्दी ही कैबिनेट में अपना प्रस्ताव रखेगी। सरकार के इस निर्णय का सीधा लाभ प्रदेश की 1.75 करोड़ गरीब महिलाओं को होगा। इनमें से 1.54 लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित हैं। जिनमें केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पहले से ही जा रही है।

 

Rs 660 will come into people’s accounts in UP : पहले चरण में आधार प्रमाणित खातों में ही योजना की राशि भेजी जाएगी। आपको बतादें सभी लाभार्थियों को एक बार लाभ देने पर राज्य सरकार के खजाने पर करीब 1200 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp