मुजफ्फरनगर (उप्र) एक अक्टूबर (भाषा) शामली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से असलहे से लैस एक बदमाश ने मंगलवार को 40 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामसेवक गौतम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बैंक कर्मियों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
एक्सिस बैंक की उक्त शाखा के प्रबंधक नवीन जैन के अनुसार एक नकाबपोश युवक उनके कमरे में दाखिल हुआ और उन्हें बंदूक दिखाकर 40 लाख रुपये की नकदी लाने को कहा।
जैन ने बताया, ‘‘ नकाबपोश ने मुझे नकदी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। अचानक हुई घटना से भयभीत होकर मैंने अपने कैशियर रोहित से नकदी लाने को कहा। 40 लाख रुपये की नकदी लेने के बाद युवक बैंक से बाहर निकला और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया।’’
प्रबंधक के अनुसार किसी भी कर्मचारी और गार्ड ने लुटेरे को नहीं रोका, क्योंकि युवक ने धमकी दी है कि वह आत्महत्या कर लेगा या बैंक प्रबंधक को मार देगा।
उन्होंने बताया कि युवक का कहना था कि उसे अपने घर की कुर्की रोकने के लिए नकदी की जरूरत है, ताकि वह किसी को ऋण के रूप में भुगतान कर सके।
भाषा सं आनन्द
धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
45 mins agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
56 mins ago