Road Accident in UP: Four people died in Varanasi car accident

Road Accident: हाईवे पर खड़ी डंपर को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

Road Accident in UP: हाईवे पर खड़ी डंपर को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 02:21 PM IST
,
Published Date: October 10, 2024 2:21 pm IST

वाराणसी: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक भीषण हादसा हो गया। यहां प्रयागराज की ओर से आ रही कार हाईवे किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक 10 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Ratan Tata Passed Away : दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक 

Road Accident in UP जानकारी के अनुसार, घटना मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास फ्लिपकार्ट वेयरहाउस हुआ है। बताया जा रहा है कि मंडुआडीह के बजरंग नगर काॅलोनी के रहने वाले दीपक पांडेय विंध्याचल से कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार हाईवे किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। कार की स्पीड इतनी थी कि डंपर करीब 100 मीटर आगे खिसक गया और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Read More: Rashifal : आज नवरात्रि का आठवां दिन.. इन राशियों की लगेगी नैया पार, जातकों को हर कार्य में मिलेगी सफलता 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पीएम के लिए ​भेज दिया और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, मगर कार फंस जाने के कारण वाहन छोड़कर फरार हो गयां मृतक दीपक पांडेय रोहनिया के शहाबाबाद में एक जीप शोरूम में मैनेजर थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers