Agniveer Get Reservation In UP : अग्निवीरों को दिया जाएगा आरक्षण, प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें कैसे मिलेगा लाभ | Agniveers Will Get Reservation In UP

Agniveer Get Reservation In UP : अग्निवीरों को दिया जाएगा आरक्षण, प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Agniveer Get Reservation In UP : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, राज्‍य सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी। उन्‍हें यूपी पुलिस और पीएसी में

Edited By :   Modified Date:  July 26, 2024 / 05:45 PM IST, Published Date : July 26, 2024/5:31 pm IST

लखनऊ : Agniveer Get Reservation In UP : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों को लेकर बड़ी घोष्णा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, राज्‍य सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी। उन्‍हें यूपी पुलिस और पीएसी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि, अग्निवीरों को निश्चित ही आरक्षण दिया जाएगा।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा दी जाएगी। उन्‍होंने घोषणा करते हुए कहा कि उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं के मन में उत्साह है। 10 लाख अग्नि वीर भारतीय सेना में अपनी सेवा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ राजनीतिक दलों के लिए स्वयं की राजनीति देश से बड़ी हो गई है। वे देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं। उनका काम ही है कि हर प्रगति वाले कार्य मेंटांग अड़ाना, अनावश्यक व्यवधान पैदा करना, लोगों को भड़काना, गुमराह करना। लगातार उनके द्वारा ऐसा कृत्य किए जाते रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर भी विपक्ष ने लगातार गुमराह करने का प्रयास किया। हमें प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के इस सेना रिफॉर्म्स के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Photos Viral : राहुल गांधी का अनोखा अंदाज..! मोची की दुकान में जूता-चप्पल में टांका लगाते नजर आए कांग्रेस सांसद, देखें तस्वीरें 

सीएम मोहन यादव ने भी की घोषणा

Agniveer Get Reservation In UP :  वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी कारगिल विजय दिवस पर अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि, आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा।

गृह मंत्रालय ने किया था ये फैसला

Agniveer Get Reservation In UP :  इससे पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 10 प्रतिशत पद आरक्षित करने का फैसला किया था। हालांकि विपक्ष इस पर अभी हमलावर है और विपक्ष के कई नेताओं का कहना है कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इस योजना को 24 घंटे के अंदर खत्म कर देंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp