बागपत, 19 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राजनीति में ऐसे ‘प्रेम पत्र’ चलते रहते हैं।
खरगे ने मंगलवार को मोदी के समक्ष सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाना बनाकर दिए गए ‘बेहद आपत्तिजनक’ और हिंसक बयानों का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री से अपनी पार्टी के नेताओं को अनुशासित करने का आग्रह किया था।
कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी ताकि भारतीय राजनीति का पतन रोका जा सके और कोई भी अप्रिय घटना ना घटे।
चौधरी ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, “राजनीति में ऐसे प्रेम पत्र चलते रहते हैं।”
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “वे केवल ट्वीट करना (एक्स पर पोस्ट करना) जानते हैं। यह उनका अधिकार है कि वे जितने चाहें उतने ट्वीट करें।”
केंद्रीय मंत्री यहां विभिन्न कौशल विकास योजनाओं का उद्घाटन करने आए थे।
उन्होंने कहा, “एक देश, एक चुनाव’ के तहत लोगों को भरोसा होना चाहिए कि सरकार संविधान को मजबूत करने के लिए फैसले ले रही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के लिए बिजली दरें कम होनी चाहिए क्योंकि वे बिजली बिल का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं और उनसे जबरन वसूली भी नहीं होनी चाहिए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ स्थापित करने की जिला बार एसोसिएशन की मांग पर चौधरी ने कहा कि वह इस मांग के समर्थन में हैं और जल्द ही केंद्र के समक्ष इस मांग को उठाएंगे।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लखनऊ में दो लोगों ने फंदे से लटककर आत्महत्या की
3 hours ago