नई दिल्ली: Re-polling in Etah district लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद सिर्फ दो ही चरण के मतदान बाकी है। छठे चरण का मतदान 25 मई को तो आखिरी चरण का मतदान 1 जून को है। जिसके बाद 4 जून को इसके परिणाम आएगा। लेकिन इससे पहले निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले एटा जिले के एक मतदान केंद्र पर 25 मई को पुनर्मतदान कराने का फैसला किया है।
Re-polling in Etah district दरअसल, एटा जिले के अलीगंज विधानसभा के एक मतदान केंद्र से फर्जी मतदान का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार भी किया था। जिसके बाद अब निर्वाचन आयोग ने 25 मई को यहां पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया।
इस बात की जानकारी जिला प्रशासन अधिकारी ने दी है। बताया की 25 मई को फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले एटा जिले के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के खिरिया पमारान गांव में पुनः मतदान कराया जाएगा। इस मतदान केंद्र पर 13 मई को वोटिंग के दौरान 17 वर्षीय एक किशोर के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सात-आठ बार फर्जी मतदान करने का वीडियो सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक दलों ने इसका विरोध भी किया था। फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी विरोध दर्ज कराते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी।
आपको बता दें कि फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के चुनाव के तहत 13 मई को मतदान हुआ था। अब अलीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान में पुनः मतदान 25 मई को होगा। अपर जिलाधिकारी आयुष चौधरी ने बताया कि 25 मई (शनिवार) को सुबह सात बजे से अपराह्न छह बजे तक पुनः मतदान का समय घोषित किया गया है।
CM Yogi in Mahakumbh 2025 : देश को 2 लाख…
8 hours agoदेनदारी से बचने के लिए व्यक्ति की हत्या, शव को…
10 hours ago