ravan death in ramlila : अयोध्या। अयोध्या जनपद में रामलीला मंचन के दौरान रावण का रोल निभा रहे कलाकार की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई। यह घटना सीताहरण प्रसंग मंचन के दौरान हुई, इससे रामलीला के मंच समेत नीचे बैठे दर्शकों में अफरातफरी मच गई। जनपद के रुदौली थाना स्थित ऐहार गांव का यह मामला बताया जा रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
दरअसल, रुदौली के ऐहार गांव में पिछले 46 साल से नवरात्रि में रामलीला का मंचन चल होता है। बीते 10 साल से इसी गांव के पतिराम ही रावण की भूमिका पूरी कुशलता से निभा रहे थे।
बता दें कि रविवार की रात्रि जब रावण मारीच को माया मृग बनकर राम-लक्ष्मण को बहकाने और खुद भिक्षुक के रूप में सीता हारण की योजना बना रहे थे, उसी समय रावण का किरदार निभा रहे पतिराम अचानक मंच पर गिर पड़े। गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हाल में रामलीला मंचन के दौरान हनुमान जी का किरदार निभाने वाले 55 साल के कलाकार की भी मौत हो गई थी। यह मामला भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव से सामने आया था।
इसके अलावा गुजरात में ऐसा ही केस देखने को मिला, जब गरबा करते-करते 20 साल के युवक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। ये मौत के सभी मामले हार्ट अटैक से जुड़े बताए जा रहे हैं।
read more: बीजेपी हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, ये बने नए प्रदेश प्रभारी…
बरेली में पत्नी से विवाद को लेकर युवक ने किया…
2 hours ago