मैनपुरी (उप्र), 21 अक्टूबर (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ के खिलाफ कथित अशोभनीय शब्द के इस्तेमाल पर विवादों में घिरने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने प्रधान न्यायाधीश पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार किया है।
इस बीच, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
रविवार को पुणे में प्रधान न्यायाधीश के बयान को लेकर मीडिया ने सपा महासचिव से उनकी राय जाननी चाही जिसके जवाब में राम गोपाल यादव की यह कथित विवादित टिप्पणी सामने आई है।
इस बयान में प्रधान न्यायाधीश ने कहा था कि अयोध्या विवाद के समाधान के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी और कहा कि अगर कोई आस्था रखता है तो भगवान रास्ता निकाल लेते हैं।
इस संदर्भ में पूछे गए सवाल पर यादव ने कहा, ‘‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। जब आप मृतकों को जीवित करते हैं तो वे भूत बन जाते हैं और आपके पीछे पड़ जाते हैं। फिर भी आप बाबरी मस्जिद और मंदिर देख रहे हैं….’’
इस मामले में यादव का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उन्हें असंसदीय शब्द बोलते हुए सुना जा सकता है।
भाषा अभिनव आनन्द खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मेरठ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की…
8 hours agoलापता व्यक्ति का शव बरामद, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
8 hours agoमंत्री गुलाब देवी ने खुद तोड़ा परिवार की दुकान का…
10 hours ago