मथुरा: protect Mathura from riots भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को मथुरा वासियों से शहर को दंगों से बचाने की अपील की। टिकैत ने कहा, “मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है। यहां सब लोग प्रेम से रहते हैं। इसे फसाद से बचाकर रखना है।” उन्होंने कहा, “ मथुरा को मुजफ्फरनगर नहीं बनने देना।”
protect Mathura from riots संवाददाताओं से बातचीत करते हुए किसान नेता ने एक बार फिर स्पष्ट किया, “ किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित किया है, खत्म नहीं। जब जरूरत पड़ेगी, फिर आंदोलन करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि किसान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा और गिरफ्तारी की मांग उठाते रहेंगे। टिकैत यहां समता फाउंडेशन की ओर से किसानों की मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने को स्थगित कराने पहुंचे थे। उन्होंने अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश राही को जूस पिलाकर धरना स्थगित कराया। लोकेश राही पिछले 14 महीनों से धरना दे रहे थे।
हेड कांस्टेबल पर रिश्वत के नोट बदलने का आरोप, अदालत…
11 hours ago