अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल : मंदिर में की पूजा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल |

अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल : मंदिर में की पूजा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल : मंदिर में की पूजा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 12:02 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 12:02 pm IST

( तस्वीर सहित ) लखनऊ, पांच नवंबर (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा कराये गये सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। राहुल चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने सबसे पहले जिले की सीमा चुरुवा पर स्थित मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा की। उसके बाद उन्होंने वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहां से रवाना होने के बाद उनका काफिला बछरावां में भी कुछ समय के लिये रुका। इस दौरान उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। सूत्रों ने बताया कि राहुल हरचंदपुर और गंगागंज होते हुए शहर स्थित डिग्री कालेज चौराहे पर पहुंचे और नगर निगम द्वारा कराये गये उसके सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। उसके बाद वह कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे, जहां वह ‘दिशा बैठक’ में हिस्सा लेंगे। राहुल अपने इस दौरे पर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में तथा कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। राहुल की मां सोनिया गांधी लगातार पांच बार रायबरेली से सांसद रह चुकी हैं। इस बार उनके लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद राहुल इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे और बड़े अंतर से जीत हासिल की। पूर्व में अमेठी और वायनाड (केरल) से सांसद रह चुके राहुल का रायबरेली के सांसद के रूप में यह पहला कार्यकाल है। हालांकि अपनी मां के लंबे समय से प्रतिनिधित्व के कारण वह पिछले कुछ वर्षों में अक्सर इस क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल रायबरेली में नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करने के बाद वह पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत सड़कों की आधारशिला रखेंगे और फिर ‘दिशा बैठक’ में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार, इस बैठक में विभिन्न जन कल्याण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा होगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार संसद सदस्यों, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय सरकारों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए ‘दिशा बैठकों’ की शुरुआत की गयी है। रायबरेली में कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद राहुल सड़क मार्ग से फुरसतगंज हवाई अड्डे (अमेठी जिले में) जाएंगे और एक विशेष विमान से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।भाषा सलीम सं.

मनीषामनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)