रायबरेली। Daroga ki Gandi Harkat: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में थाने में तैनात एक दरोगा पर महिलाओं ने मारपीट करने व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। न्याय की आस लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार को एसपी अभिषेक अग्रवाल ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है।
मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवाशर्की गांव का है। जहां जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों द्वारा हरचंदपुर थाने में तहरीर दी गई थी, जिसके बाद थाने में तैनात दरोगा प्रकाश पांडे द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करने पर महिला द्वारा विरोध किया गया। जिसके बाद दरोगा प्रकाश पांडे व सिपाही द्वारा महिला से बदसलूकी व पीड़ित के माता-पिता व भाई के साथ मारपीट की गई और पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन लिया गया।
Daroga ki Gandi Harkat: घायल अवस्था में एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता सरोज कुमारी ने बताया कि उसे दरोगा प्रकाश पांडे ने मारा है। जमीन के विवाद में भाई को जब पुलिस पीट रही थी तब वह छुड़ाने लगी तो दरोगा ने मुझे मारना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने उनकी मां राजकुमारी व भाई सिद्धार्थ और विजय सेन को थाने में बंद कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष से किसी को भी थाने में बंद नहीं किया गया है। घर के बगल में रहने वाला सुधीर हमको जान से मारने की कोशिश कर रहा है। हमें न्याय चाहिए।
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
6 hours ago