Rahul Gandhi thanksgiving meeting in Raebareli: रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धन्यवाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि (भाजपा)अयोध्या की सीट हार गए। राम मंदिर बनाया, जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा में एक गरीब आदमी आपने नहीं देखा होगा। जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है। न केवल अयोध्या, वाराणसी में भी प्रधानमंत्री जान बचा कर निकले हैं। अगर मेरी बहन(प्रियंका गांधी) वाराणसी से लड़ गई होती तो आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार जाते।
मैं अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं कि आपने इतनी मेहनत की और इसी के कारण कांग्रेस पार्टी की जीत हुई। कांग्रेस पार्टी रायबरेली, अमेठी, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में एक होकर लड़ी। मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि उनके और हमारे कार्यकर्ता ने मिलकर लड़ाई लड़ी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहली बार मैंने देखा कि INDIA गठबंधन के हर पार्टी के कार्यकर्ता एक साथ हैं, पहले गठबंधन होता था लेकिन शिकायते आती थी लेकिन इस बार सब एक होकर लड़े हैं। तमिलनाडू, राजस्थान, मणिपुर, तेलंगाना आदि सब एक हो गए। इसका कारण यह है कि सबको समझ आ गया कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
Rahul Gandhi thanksgiving meeting in Raebareli: किशोरी लाल शर्मा को अमेठी में, मुझे रायबरेली में, उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के सांसदों को आपने जिताया है। आपने पूरे देश की राजनीति बदल दी है। पहले पीएम नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि मैं काम नहीं करता, भगवान मुझे ऑर्डर देते हैं। उनके कैसे भगवान हैं जो 24 घंटे अडानी और अंबानी की मदद करवाते हैं? आपने देश के प्रधानमंत्री को संदेश भेजा है कि अगर उन्होंने संविधान को छुआ तो देखना उनके साथ आप(जनता) क्या करते हैं।
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धन्यवाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, “(भाजपा)अयोध्या की सीट हार गए। राम मंदिर बनाया, जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा में एक गरीब आदमी आपने नहीं देखा होगा… जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है। न केवल अयोध्या, वाराणसी में भी… pic.twitter.com/bxxB3ZYoit
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024