Raebarely BJP road show ; रायबरेली। देश में लोकसभा का चुनाव जारी है, इसी बीच 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान होगा। इस पांचवे चरण के मतदान मे यूपी की 14 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। इधर सभी राजनीतिक दलों ने अपना अपना प्रचार प्रसार जारी रखा और अंत में पूरी ताकत झोकते हुए तमाम स्टार प्रचारक बुलाए जा जा रहे हैं।
इसी बीच रायबरेली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए भाजपा पर झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रायबरेली भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए आज सुबह भाजपा ने मीडिया के सब ग्रुप में एक मैसेज सेंड करवाया और उस मैसेज में मथुरा से प्रत्याशी हेमा मालिनी का रोड शो होना बताया गया था ।
लेकिन आखिरी समय हेमा मालिनी किसी कारण बस नहीं आ सकी । जिसके बाद रोड शो में अपर्णा यादव को बुलाया गया । यह रोड शो पूरी तरह फ्लाप होता नजर आया । अब आने वाला समय ही तय करेगा कि बीजेपी किस मोड़ पर और कहां पर रायबरेली में खड़ी है । लेकिन हेमा मालिनी के नहीं आने से लोगों को निराशा हाथ लगी है।
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
6 hours ago