रायबरेली: Captain Anshuman Singh लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दोरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान की पिता रवि प्रताप सिंह और उनकी मां मंजू सिंह से भी मुलकात की। राहुल गांधी ने शहीद कैप्टन के परिजनों का हाल जानकर अग्निवीर योजना के संबंध में भी बात की। बता दें कि शहीद अंशुमान को बीते दिनों राष्ट्रपति से कीर्ति चक्र मिल चुका है।
Captain Anshuman Singh राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बाहर निकलीं शहीद कैप्टन अंशुमान की मां मंजू ने कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए, इस पर राहुल ने उन्हें कहा कि लड़ाई लड़ते रहेंगे। अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने एक बड़ी आग की घटना में कई लोगों को बचाने के लिए असाधारण बहादुरी और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया था।
दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कैप्टन सिंह की पत्नी भावुक होकर अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहीं थीं कि उनकी किस तरह मुलाकात हुई थी और उनका रिश्ता किस तरह का था। उन्होंने शहीद कैप्टन के शब्दों को याद करते हुए कहा था कि उनके पति का कहना था कि वह अपनी छाती पर गोली खाकर मरना पसंद करेंगे, लेकिन एक साधारण मौत नहीं मरेंगे।
19 जुलाई 2023 की सुबह सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के कई टेंटों में आग लग गई थी। हादसे में देवरिया निवासी रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हो गए थे। अंशुमान सिंह की शादी 5 महीने पहले 10 फरवरी को हुई थी। कैप्टन अंशुमान 15 दिन पहले ही सियाचिन गए थे। कैप्टन अंशुमान को मरणोपरांत राष्ट्रपति भवन में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी स्मृति और मां मंजू ने पुरस्कार ग्रहण किया था।
Read More: ‘आप’ के इस बड़े नेता का निधन, पीलिया की बीमारी ने ले ली जान
#WATCH | Raebareli, UP | Following her meeting with Congress MP & LoP Lok Sabha Rahul Gandhi today, Manju Singh, mother of late Captain Anshuman Singh who lost his life after a fire accident at Siachen in 2023, says, “We talked about the Indian Army and the Agniveer scheme. It… pic.twitter.com/9o5oapraHz
— ANI (@ANI) July 9, 2024
उप्र : गोरखपुर में कोहरे के कारण गोल चक्कर से…
2 hours agoनमामि गंगे पर काम करने वाले उप्र के अधिकारी को…
4 hours ago