हिप्र : चार साल से बैठक में शामिल नहीं हो रहे पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर पांच रु का जुर्माना |

हिप्र : चार साल से बैठक में शामिल नहीं हो रहे पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर पांच रु का जुर्माना

हिप्र : चार साल से बैठक में शामिल नहीं हो रहे पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर पांच रु का जुर्माना

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 06:27 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 6:27 pm IST

हमीरपुर, 21 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के टौणीदेवी में पदस्थ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)के एक अधिकारी पर लगातार चार साल तक पंचायत समिति की बैठक में शामिल नहीं होने की वजह से पांच रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पंचायत समिति हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक में लोक निर्माण विभाग मंडल टौणीदेवी के अधिकारी पर जुर्माना लगाया गया है।

हमीरपुर पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार को शर्मा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में विकास कार्यों की नई रूपरेखा तैयार करने के साथ 15वें वित्त आयोग के बजट पर भी चर्चा की गई। इसमें ब्लॉक समिति सदस्यों के अलावा बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा और बीडीओ हमीरपुर हिमांशी शर्मा भी मौजूद रहे।

बीडीसी चेयरमैन हरीश शर्मा ने कहा कि टौणी देवी मंडल के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बार-बार चेतावनी के बावजूद बैठक से अनुपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि इससे विभागीय विकास कार्य प्रभावित हो रहा था। सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया है कि पांच रुपये का जुर्माना लगाया जाए।

हालांकि, लोक निर्माण विभाग मंडल के अधिशाषी अभियंता देवराज ने बताया कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं थी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers