अलीगढ़ (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) बिधान नगर गांव के पास गोकशी की एक घटना के बाद क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार को गभाना पुलिस थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने बुलंदशहर और अलीगढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 91 को करीब दो घंटे के लिए बाधित कर दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका दावा था कि दो दिनों में गभाना क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तनाव दूर करने के लिए मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा कर रास्ता खुलवाया।
पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गभाना थाने के एसएचओ गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
भाषा सं राजेंद्र अमित
अमित
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)