मथुरा, 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं एवं कई त्योहारों के चलते मथुरा जनपद में 11 मई तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इसके मद्देनजर इस दौरान बिना अनुमति के पांच अथवा पांच व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा इसका उल्लंघन होगा। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जनपद में होली के त्योहार का माहौल है, जो अभी तकरीबन एक पखवाड़े तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न राज्यों के लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं भी एक सप्ताह बाद प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल को समाप्त होंगी।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 को डॉ. भीमराव आम्बेडकर व महावीर जयंती, 15 को गुड फ्राइडे व 3 मई को ईद-उल-फितर के पर्व मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान रमजान का महीना भी होगा, इसके अतिरिक्त निकट भविष्य में प्रतियोगितात्मक परीक्षाएं भी संभावित हैं।
भाषा सं अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)